Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटी को एक ही रूम में भर्ती करने को परिजनों ने किया हंगामा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 06:28 AM (IST)

    बेस अस्पताल में मां-बेटी को एक ही रूम में भर्ती करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया। बाद में पुलिस ने मामले को शांत किया।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: बेस अस्पताल में मां-बेटी को एक ही रूम में भर्ती करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया। बाद में पुलिस ने मामले को शांत किया।
    जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा की 35 वर्षीय फरजाना व उसकी बेटी 15 वर्षीय रूमा बुखार के चलते बेस अस्पताल लाया गया। परिजनों की मांग थी कि दोनों मरीजों को एक ही प्राइवेट रूम में भर्ती किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चिता जलाने की तैयारी में थे परिजन, तभी जी उठा और.....
    इस पर एकंउंटेंट रीमा सिंह ने दोनों मरीजों को एक ही रूम देने से इन्कार कर दिया। इसी बात को लेकर मरीज की तरफ से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता इसरत और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

    पढ़ें: 48 साल की उम्र में 18 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी पांच बच्चों की मां, फिर उठाया ये कदम
    इसके बाद इसरत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस बोरा के कार्यालय में पंहुच गए। इस दौरान कांग्रेस नेता इसरत ने रीमा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं एकाउंटेंट का कहना था कि वह नियमों के मुताबिक ही कार्य कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। प्रमुख चिकितसा अधीक्षक डॉ. एमएस बोरा ने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी।
    पढ़ें:-दुल्हन की 'अग्निपरीक्षा' के चक्कर में दूल्हा पहुंच गया जेल