कंपनी का ठेकेदार कर रहा था बिजली चोरी, भड़के क्षेत्रवासी, ईई का किया घेराव
एक कंपनी में कार्यरत ठेकेदार को अखिल भारतीय परिषद मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा तो ठेकेदार के लोग सामान छोड़कर भाग निकले। इस पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिजली दफ्तर में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
रामनगर (नैनीताल)। एक कंपनी में कार्यरत ठेकेदार को अखिल भारतीय परिषद मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा तो ठेकेदार के लोग सामान छोड़कर भाग निकले। इस पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिजली दफ्तर में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मोर्चा कार्यकर्ता ऊर्जा निगम के ईई के कार्यालय पहुंचे और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ईई नितिन गरफवाल का घेराव भी किया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गत रात रानीखेत रोड पर मेन लाइन में कटिया डालकर रिलायंस कंपनी का ठेकेदार बिजली चोरी कर रहा था। परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार के लोग सामान छोड़कर चले गए।
प्रदर्शन करने वालों का आरोप था कि इस मामले में निगम का जेई मिला हुआ है। उसके खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग भी की। ऊर्जा निगम के ईई ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पढ़ें-डोईवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।