Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 12:27 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सीबीआइ जांच वापस लेने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। डोईवाला चौक पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

    डोईवाला (देहरादून)। मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सीबीआइ जांच वापस लेने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। डोईवाला चौक पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
    भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री के पुतले के साथ नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद डोईवाला चौक पर पुतला फूंका गया।
    इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस लूट खसोट वाली पार्टी बनकर रह गई है। सीबीआइ जांच में मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेस नेताओं के फंसने के डर से यह जांच वापस लेने का फैसला लिया गया।
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीखेत में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार की भी निंदा की। पुतला फूंकने वालों में राजेंद्र तड़ियाल, सुशील जायसवाल, मनोज नेगी, कांता कुकरेती आदि शामिल थे।
    पढ़ें-उत्तराखंड: ऐन मौके पर टला बागियों का भाजपा प्रवेश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें