रक्षाबंधन पर हल्द्वानी में बसों का पड़ा टोटा, यात्रियों को झेलनी पड़ी मुसीबत
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन बसों में मुफ्त सफर की घोषणा तो थी, लेकिन बसों का टोटा बना रहा।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन बसों में मुफ्त सफर की घोषणा तो थी, लेकिन बसों का टोटा बना रहा। इससे लोगों की बस अड्डे पर खूब फजीहत हुई।
रक्षाबंधन के लिए महिलाओं को रोडवेज की बसों में प्रदेश सरकार ने मुफ्त सफर की सौगात दी। त्योहार के चलते सुबह से ही रोडवेज बस स्टेशन पर लोगों की भीड़ रही। सारी बसें फुल होने से लोगों की दिन भर फजीहत होती रही।
पढ़ें- अनोखी परंपराः यहां बहनों की रक्षा का भाई और पेड़ों के संरक्षण का महिलाएं लेती हैं संकल्प
दिन होते-होते रोडवेज की बसों का टोटा पड़ गया। कुछ बस अधिक भीड़ होने के कारण देरी से भी पहुंची। इसके चलते यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा। इनमें अधिकांश महिलाएं और युवतियां भी थीं। लोगों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज ने दो बजे तीन अतिरिक्त बसें भी चलाई, लेकिन वह भी कम पड़ गई।
पढ़ें-कलाइयों पर राखियां सजीं तो भावुक हुए हिमवीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।