Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीपीजी कॉलेज में भड़की विरोध की आग, भारी विरोध

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 05:56 PM (IST)

    कुमाऊं विवि की ओर से परीक्षाफल में त्रुटि को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान है। इनकी समस्याओं को लेकर आक्रोशित एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर डॉ आरएस भाकुनी को ज्ञापन दिया।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एमबीपीजी कॉलेज में एक बार फिर विरोध की आग भड़क उठी। कुमाऊं विवि की ओर से परीक्षाफल में त्रुटि को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान है। इनकी समस्याओं को लेकर आक्रोशित एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर डॉ आरएस भाकुनी को ज्ञापन दिया।
    इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विवि के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर कुमाऊं विवि का पुतला दहन किया और विवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पूर्व विधायक भीमलाल आर्य मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे
    कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि की घोर लापरवाही की वजह से कुमाऊं भर के छात्र भटकने को मजबूर हैं। कुमाऊं विवि के छात्र संघ महाध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी छात्र की मार्कशीट आ गई है तो उसमें अंक गायब है। कई छात्रों की मार्कशीट भी नहीं आई है। इसकी वजह से छात्रो को प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। विवि ने रिजल्ट तैयार करने में लापरवाही की है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

    पढ़ें: चंपावत में अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, किया प्रदर्शन

    पढ़ें: फार्मेसिस्टों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान