Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत में अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    तहसील, एसडीएम सदर व सब रजिस्ट्रार कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर में ही स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दो दिन का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है।

    चंपावत, [जेएनएन]: तहसील, एसडीएम सदर व सब रजिस्ट्रार कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर में ही स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दो दिन का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। इसके तहत आज वकीलों ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
    जिला बार संघ ने बुधवार को ही प्रस्ताव पास कर तीनों कार्यालयों को राजबुंगा किले से हटाकर कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित करने की मांग को लेकर 19 व 20 अगस्त को न्यायिक कार्यों से विरत रहकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ग्रेड पे व एसीपी की मांग को लेकर कर्मचारी संघ सड़क पर उतरा
    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते जिला बार संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर तहसील, एसडीएम सदर व सब रजिस्ट्रार कार्यालय राजबुंगा किला से हटाना ही है तो सभी को कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित करना ही हितकारी रहेगा।

    पढ़ें: अल्मोड़ा में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, गांधी पार्क में दिया धरना
    प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, विपिन पुनेठा, प्रहलाद सिंह पाटनी, सुरेश जोशी, गिरीश चंद्र राय आदि शामिल थे।
    पढ़ें: सीट बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने पर बैठे