रामनगर में जुलूस निकालकर अध्यक्ष पद के दावेदारों ने किया नामांकन
पीएनजी महाविद्यालय में तीन अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के दो दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
रामनगर, [जेएनएन]: पीएनजी महाविद्यालय में तीन अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के दो दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सुबह से ही कार्यालय से दावेदारों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाले और संगठन के झंडों, बैनरों के साथ अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान ढोल की थाप पर समर्थक झुमते नजर आए।
पढ़ें-बवाल के बाद काशीपुर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव स्थगित
अध्यक्ष पद पर मुख्य टक्कर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कॉलेज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। एबीवीपी और एनएसयूआई के जुलूस में भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
पढ़ें:-छात्रसंघ प्रत्याशी परीक्षा में हुआ फेल, विरोध में सड़क पर लगाया जाम
छात्र संघ प्रभारी संजय कुमार ने नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई। जुलूस के दौरान रानीखेत रोड की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। अध्यक्ष पद पर दीप बेलवाल ने पहले नामांकन कराया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर ही एनएसयूआई के गौरव बंगारी ने नामांकन कराया।
पढ़ें-छात्र गुटों में जमकर मारपीट, तलवार-डंडों से किया हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।