Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता-पुत्री को बंधक बनाकर नकाबपोशों ने की लूटपाट, एक की ऐसे हुई पहचान..

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 06:00 AM (IST)

    पिरुमदरा क्षेत्र के पापड़ी गांव में तीन नकाबपोश एक घर का कुंडा तोड़कर भीतर घुसे और पिता-पुत्री को बंधक बनाकर उन्होंने लूटपाट की। इस दौरान एक बदमाश की पहचान भी हो गई।

    रामनगर, [जेएनएन]: पिरुमदरा क्षेत्र के पापड़ी गांव में तीन नकाबपोश एक घर का कुंडा तोड़कर भीतर घुसे और पिता-पुत्री को बंधक बनाकर उन्होंने लूटपाट की। इस दौरान एक बदमाश की पहचान भी हो गई। इस पर पुलिस ने दावा किया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
    लूटपाट की वारदात आधी रात के बाद करीब ढाई बजे हुई। ग्राम पापड़ी निवासी रहीश अहमद के घर का कुंडा तोड़कर तीन नकाबपोश बदमाश भीतर घुसे। उस समय घर में रहीश और उसकी बेटी ही थी। रहीश की पत्नी बड़ी बेटी के घर काशीपुर गई थी।
    इन बदमाशों ने रहीश और उसकी बेटी को उठाया ओर तमंचे के बल पर उसे शोर न मचाने की धमकी दी। इसके बाद वे तसल्ली से घर खंगालते रहे। इन बदमाशों ने अलमारी में रखे 80 हजार रुपये उड़ा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रामनगर में घरवालों को बंदी बनाकर बेटियों से दुष्कर्म, लूटपाट भी की
    इस बीच रहीश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की। इसी छीनाझपटी में एक बदमाश का नकाब सरक गया। इस पर रहीश और उसकी बेटी ने उसे पहचान लिया। तभी तीनों बदमाश भाग निकले।
    रहीश आसपास के क्षेत्र में कमेटी संचालन का काम करता है। कमेटी की जमा राशि उसके घर थी, जो बदमाश ले उड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दावा किया कि एक बदमाश की पहचान होने के बाद अब जल्द ही वे पकड़ लिए जाएंगे।
    पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों से महिला भिड़ी, तमंचा लहराकर फरार हुए बदमाश