Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी फिल्म में कुमाऊं की लवली बिखरेंगी जलवा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 01:11 AM (IST)

    Hero Image

    हल्द्वानी : कुमाऊं की बेटी लवली जोशी ने कुमाऊंनी एलबमों के जरिए पहचान बनाई। अपनी लगन, मेहनत के बलबूते अब वे हिंदी फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी। राजलक्ष्मी मूवीज के बैनर पर बनी फिल्म डियर वर्सेज बियर 26 सितंबर को भारत में रिलीज हो रही है। लवली इस फिल्म को लेकर बेहद आशान्वित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से ज्योसूढ़ा, नैनीताल निवासी लवली (कविता) जोशी का परिवार अब लालपुर, ऊधमसिंह नगर में रहता है। बचपन से ही गीत-संगीत व नृत्य की शौकीन लवली ने तीन कुमाऊंनी एलबमों में काम किया है। शहर में विक्की योगी की ओर से आयोजित शरदोत्सव में भी लवली नृत्य कर चुकी हैं। इसके बाद हरियाणा की 10 फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया। इनके जरिए लवली को खूब सराहना मिली। अब लवली हिंदी फिल्म डियर वर्सेज बियर में अभिनेत्री की मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक संजीव बधवान व निर्माता नरेश कटारिया हैं। इसमें अभिनेता हरियाणा फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता उत्तर कुमार हैं। फिल्म में पांच गीत हैं। इसमें प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, अल्का याज्ञनिक, पामिला जैन आदि हैं। लवली ने फोन पर बताया कि चार साल से वह सक्रिय रूप से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। संघर्ष से ही सफलता मिलती है। फिल्मी दुनिया में जाने के लिए माता जानकी जोशी व पूरे परिवार का विशेष सहयोग रहा। कहती हैं कि माधुरी दीक्षित व हेमा मालिनी उनकी प्रिय अभिनेत्री हैं, जिनसे वह प्रेरणा लेती रहती हैं। इस फिल्म में वह फुटबॉल टीम की कैप्टन हैं और एक अमीर घर से ताल्लुक रखती हैं।