अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक बढ़ाते हुए हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए अतिथि शिक्षकों के चार हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति पर रोक बढ़ाते हुए 24 जून तक जवाब दाखिल करने को कहा है ...और पढ़ें

नैनीताल। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए अतिथि शिक्षकों के चार हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति पर रोक बढ़ाते हुए 24 जून तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
पढ़ें- केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल की अनिवार्यता खत्म
उत्तरकाशी के आलोक परमार और नैनीताल की ममता पंत ने याचिका दायर कर राज्य सरकार की गेस्ट शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति मामले को लेकर 25 मई को जारी शासनादेश को चुनौती दी।
पढ़ें-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...
याचिका में कहा गया था कि सरकार नियमित नियुक्तियों के बजाय गेस्ट शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ा रही है। मामले की सुनवाई जस्टिस सुधांशु धुलिया की एकलपीठ में हुई।
पढ़ें- यात्री रात आठ बजे के बाद नहीं जा पाएंगे बदरीनाथ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।