कार्बेट में हाई अलर्ट, हथियार के साथ दिखने पर गोली मारने के निर्देश
कार्बेट पार्क के जंगल में फिर से बाघों पर शिकारियों के हमले के मद्देनजर पार्क प्रशासन सचेत हो गया है। जंगल में हथियार के साथ दिखने पर सीधे गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं।
रामनगर, [जेएनएन]: कार्बेट पार्क के जंगल में फिर से बाघों पर शिकारियों के हमले के मद्देनजर पार्क प्रशासन सचेत हो गया है। जंगल में हथियार के साथ दिखने पर सीधे गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं।
खुफिया एजेंसी की ओर से मिली सूचना के तहत पार्क प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि बाघों के शिकार के लिए बावरिया गिरोह के लोगों ने पार्क के जंगल में घुसपैंठ की है। इसे देखते हुए पार्क क्षेत्र में गश्त बढा दी गई है।
यह भी पढ़ें: बाघ-तेंदुआ और हाथियों के पेट से भी मिल रही पॉलीथिन की थैलियां
मुख्य वन सरंक्षक पराग मधुकर धकाते ने इसकी पुष्टि की है। यूपी की सीमा से सटे कार्बेट टाइगर रिजर्व में शार्प शूटर तैनात किये गए हैं। लगातार पांच दिन तक एंटी पोचिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रामनगर में आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ ने तोड़ा दम
इसके अलावा ड्रोन से भी पार्क के जंगल में नजर रखी जाएगी। जंगल के भीतर नदी नाले, बाघों के वासस्थल में गश्त रहेगी। इसके अलावा जंगल के भीतर हथियार के साथ संदिग्ध दिखने पर वन कर्मियों को उन्हें गोली मारने के निर्देश दिए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।