Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश नैनीताल में लाई मुसीबत, सड़क पर आया मलबा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 05:10 AM (IST)

    भारी बारिश ने सरोवर नगरी नैनीताल में लोगों की आफत मचा दी। झील में गिरने वाले दर्जनों नाले उफान पर आ गए। जगह-जगह सड़क पर मलबे के ढेर लग गए।

    भारी बारिश नैनीताल में लाई मुसीबत, सड़क पर आया मलबा

    नैनीताल, [जेएनएन]: भारी बारिश ने सरोवर नगरी नैनीताल में लोगों की आफत मचा दी। झील में गिरने वाले दर्जनों नाले उफान पर आ गए। जगह-जगह सड़क पर मलबे के ढेर लग गए।  

    तड़के पौने तीन से साढ़े चार बजे तक नैनीताल में भीषण बारिश हुई। इस दौरान झील में गिरने वाले दर्जनों नाले उफन पड़े। बाजार की नालियां चोक होने से गंदगी घरों में घुस गई। इस दौरान ओले भी गिरे। 

    बीती रात से बिगड़ा मौसम ने तड़के रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई। मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका वर्षा मेहरोत्रा के अनुसार नाला चोक होने से पानी का रुख बदला और गंदगी उनके घर मे घुस गई। इस दौरान नयना देवी मंदिर की दीवार भी ढह गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के संपर्क मार्गो पर मलबा जमा है। माल रोड में भी मलबा जमा हुआ है। बारिश से मामूली ही सही झील का जलस्तर भी बढ़ा है। इससे स्थानीय लोगों की चिंता कम हुई है। बारिश ने पालिका के सफाई इंतजाम और शहर को स्वच्छ रखने के दावों की कलई खुल गई। फिलहाल बारिश रुक गई और आसमान में घने बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिक इसे लोकल मानसून का असर बता रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः पारे ने छुड़ाया पसीना, मैदान के साथ पहाड़ भी तपे

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में ओले गिरे, गंगोत्री-यमुनोत्री में बारिश; मैदान में गर्मी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम के रंग जुदा-जुदा, पहाड़ में राहत और मैदान में आफत