दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा घर से फरार; ससुरालवाले दहेज के एसी की हवा लेते रहे
जब देर रात तक बारात नहीं आई तो दुल्हन का माथा ठनका। दूल्हे को फोन लगाया तो नंबर बंद था।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: महफिल रोशन थी, निकाह पढ़ाने मौलवी और मेहमान पहुंच चुके थे। सजी संवरी दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। जब देर रात तक बारात नहीं आई तो दुल्हन का माथा ठनका। दूल्हे को फोन लगाया तो नंबर बंद था।
ये मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर का है। परेशान दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दूल्हे के भाई को हिरासत में ले लिया है। इंदिरानगर निवासी युवती के माता-पिता का देहांत हो चुका है। मोहल्ले के एक युवक से उसका चार साल पहले प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद शादी का झांसा देकर युवक युवती का यौन शोषण करता रहा।
पढ़ें: विवाहिता से इश्क पर पांच जूते की सजा
शादी के लिए जोर डालने पर युवक ने छह नवंबर को निकाह की तारीख तय कर दहेज में मिलने वाले तोहफों के लिए एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की खरीदारी भी करवा दी। युवती के रिश्तेदार निकाह की तैयारियों में जुट गए।
इधर, छह नवंबर को युवती दुल्हन की तरह सज संवर कर दूल्हे का इंतजार करने लगी लेकिन वह घर से फरार हो गया। वहीं दूल्हे के परिजन दहेज में मिले एसी में घर पर सो रहे थे। जब दुल्हन ने परिजनों से शिकायत की तो घरवालों ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
पढें: पति को प्रेमिका के साथ देख चढ़ा पत्नी का पारा, धुनाई करके पहुंचाया अस्पताल
इसके बाद परिजनों ने कार्रवाई का निर्णय लिया। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने आरोपी दूल्हे के भाई को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की गई। जबकि, फरार चल रहे दूल्हे की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।