Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता से इश्क पर पांच जूते की सजा

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    अपने ही गांव की विवाहिता से इश्क लड़ाना एक युवक को भारी पड़ा। विवाहिता को उपहार में दिया मोबाइल, युवक के गले की फांस बना और आखिर में पिंड छूटा पांच जूते खाकर।

    लक्सर, [जेएनएन]: अपने ही गांव की विवाहिता से इश्क लड़ाना एक युवक को भारी पड़ा। विवाहिता को उपहार में दिया मोबाइल, युवक के गले की फांस बना और आखिर में पिंड छूटा पांच जूते खाकर। यह फैसला सुनाया बिरादरी की पंचायत ने।

    वाकया लक्सर कोतवाली के सेठपुर गांव का है। यहां रहने वाले एक युवक की कुछ समय पहले गांव की ही एक विवाहिता से अंखियां लड़ गई। कुछ दिनों तक उनका चोरी-छिपे मिलना-जुलना चला। लेकिन, सामाजिक बंदिशों के चलते दोनों एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे। इस पर प्रेमी युवक ने हाल में विवाहिता को मोबाइल गिफ्ट किया और सुझाया कि उसे जब भी फुर्सत मिले, इससे बात कर लेना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढें: पति को प्रेमिका के साथ देख चढ़ा पत्नी का पारा, धुनाई करके पहुंचाया अस्पताल

    उसके बाद से सब कुछ उनकी मर्जी से चल रहा था, लेकिन शनिवार दोपहर मामला तब खुल गया, जब विवाहिता के परिजनों को मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी। उस वक्त विवाहिता घर का कामकाज निबटाने में जुटी थी। मोबाइल कमरे में रखा था। मोबाइल के बारे में पूछे जाने पर विवाहिता परिजनों को बरगलाने की कोशिश करने लगी, मगर सख्ती दिखाने पर उसने सब कुछ उगल दिया। इसके बाद शुरू हुई मोबाइल गिफ्ट करने वाले प्रेमी युगल की तलाश।

    पढ़ें:-प्रेमी जोड़े को हाथ पांव बांधकर ले जा रहे थे परिजन, तभी युवती ने किया ऐसा

    शाम को इस मुद्दे पर गांव में बिरादरी की पंचायत बैठी। इसमें प्रेमी को बुलाकर पहले तो खरी खोटी सुनाई गई और फिर उसे सजा देने पर बहस कराई गई। बिरादरी के लोगों ने प्रेमी युवक की करतूत पर कड़ा ऐतराज जताया और दंडस्वरूप उसे पांच जूते मारने की फरमान सुना डाला।

    पढें: पांच बच्चों की मां 18 साल छोटे युवक से लगा बैठी दिल, फिर उठाया ये कदम

    पंचायत के सामने ही युवक को पांच जूते मारे गए। इसके बाद भविष्य के लिए चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने घटनाक्रम के संबंध में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की। गांव वाले भी इस बारे में कुछ बोलने से बच रहे हैं। हां, दबी जुबां में चर्चे खूब हो रहे हैं।

    पढ़ें-बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख