Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में घुसा कोबरा, वन विभाग ने दबोचा

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2015 04:34 PM (IST)

    शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने वन विभाग तराई पूर्वी के दफ्तर से एक किंग कोबरा को पकड़ा।

    हल्द्वानी। शुक्रवार को वन विभाग तराई पूर्वी के दफ्तर में किंग कोबरा घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने दबोचा।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह वन विभाग तराई पूर्वी के दफ्तर में किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान वन दरोगा शांती प्रसाद ने किंग कोबरा को पकड़ा। उन्होंने बताया कि यह करीब एक मीटर लंबा है। इसे जंगल में छोड़ दिया गया है। हाल में क्षेत्र में तीन कोबरा पकड़े जा चुके हैं।
    डीएफओ डॉ पराग मधुकर धकाते के मुताबिक उत्तराखंड में कोबरा की दो प्रजाति किंग कोबरा व इंडियन कोबरा पाई जाती हैं। इंडियन कोबरा तराई व भाबर में मिलता है, जबकि किंग कोबरा नैनीताल व रामगढ़ के पर्वतीय क्षेत्र में पाया जाता है। यह उत्तराखंड में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है। यह 15 से 20 फुट तक लंबे होते है। किंग कोबरा काले रंग का होता है तथा उसके शरीर पर छल्ले होते हैं, जबकि इंडियन कोबरा भूरे रंग का होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बच्चों की खातिर किया सांप से मुकाबला