Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 09:16 PM (IST)

    उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित अंडर-17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल, हरिद्वार, चंपावत और देहरादून की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

    हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित अंडर-17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में नैनीताल, हरिद्वार, चंपावत और देहरादून की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। 

    हल्द्वानी में चल रहे मुकाबले में अल्मोड़ा और चंपावत की टीम मैदान में थी। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल के लिए जूझती रहीं। मैच के आखिरी क्षणों में चंपावत के पारस ने शानदार गोल दागकर टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा मुकाबला नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं होने पर औसत के आधार पर नैनीताल को सेमीफाइनल का टिकट दिया गया। हरिद्वार और पौड़ी के बीच खेला गया मुकाबला भी बिना किसी गोल के समाप्त हुआ। लाटरी के आधार पर हरिद्वार को अंतिम चार में जगह मिली। देहरादून की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में एसीए ने डीडीए को 12 रन से हराया

    यह भी पढ़ें: फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट को मिलेगा उत्तराखंड खेल रत्न

    यह भी पढ़ें: एसआरटीसी टिहरी और आरसीयू उत्तरकाशी की टीम जीती