Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआरटीसी टिहरी और आरसीयू उत्तरकाशी की टीम जीती

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 11:30 AM (IST)

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही एचएनबी गढ़वाल विवि इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट प्रतियोगिता में आरसीयू उत्तरकाशी और एसआरटीसी टिहरी ने अपने-अपने मैच जीत लिए।

    Hero Image
    एसआरटीसी टिहरी और आरसीयू उत्तरकाशी की टीम जीती

    देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल विवि इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट प्रतियोगिता में आरसीयू उत्तरकाशी और एसआरटीसी टिहरी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। 

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में पहला मैच पीजी कॉलेज गोपेश्वर व आरसीयू उत्तरकाशी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी गोपेश्वर की टीम 13.4 ओवर में 71 रन बनाकर आउट हो गई। मोहित राणा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। जबकि, उत्तरकाशी की ओर से आलोक भंडारी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरकाशी की टीम ने 10.5 ओवर में नितिन के 25 रन के दम पर मैच जीत लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा मैच एसआरटीसी टिहरी व पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी की टीम ने राहुल चौहान 63 व यशपाल सिंह के 16 रन के दम पर निर्धारित 15 ओवर में 134 रन बनाए। अगस्त्यमुनि की ओर से आशीष व प्रवीन ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अगस्त्यमुनि की टीम 12.4 ओवर में 84 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से हार्दिक ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जबकि, टिहरी की ओर से आशीष व सुमित रावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: नितिन किरतने और विजय कन्नन ने जीते टेनिस मुकाबले

    यह भी पढ़ें: कबड्डी में नारसन व जेआर इंस्टीट्यूट का जीत से आगाज