कबड्डी में नारसन व जेआर इंस्टीट्यूट का जीत से आगाज
आजाद हिंद फौज के नायक अमर शहीद केसरी चंद के 98वें जन्मोत्सव पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में नारसन और जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ने जीत दर्ज की।

देहरादून, [जेएनएन]: आजाद हिंद फौज के नायक अमर शहीद केसरी चंद के 98वें जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में नारसन और जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी पार्क पर राजपुर विधायक खजान दास ने शहीद केसरी चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने भी गांधी पार्क पहुंचकर माल्यार्पण किया।
पवेलियन मैदान में कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इसके बाद कबड्डी के विभिन्न मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता का पहला मैच नारसन और जौनसार बाबर के बीच मैच खेला गया। इसमें नारसन ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच जसपाल राणा इंस्टीट्यूट और जौनसार बी के बीच खेला गया। इसमें जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
इस दौरान उज्ज्वल ऐकेडमी की ओर से वीर केसरी चंद्र की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गीताराम गौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।