Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के विरोध में आबकारी मंत्री के घर जागर करेंगे कांग्रेसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 08:40 PM (IST)

    शराब के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध का नया तरीका निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने बताया कि आबकारी मंत्री के घर के बाहर जागर किया जाएगा।

    शराब के विरोध में आबकारी मंत्री के घर जागर करेंगे कांग्रेसी

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: शराब के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध का नया तरीका निकाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने बताया कि आबकारी मंत्री के घर के बाहर जागर किया जाएगा। 

    प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस हमलावर हो रखी है। मोहल्लों में शराब के ठेके खोलने के विरोध में जहां स्थानीय जनता आंदोलन कर रही है, वहीं कांग्रेस भी इसे पूरा समर्थन देती नजर आ रही है। 

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे एवं कांग्रेस महासचिव आनंद रावत इसे लेकर पहले भी वाहन से रैली निकाल चुके हैं। उस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता मुखोटे लगाकर बैठे थे। अब उन्होंने विरोध का दूसरा नया तरीका निकाला। 

    उन्होंने बताया कि अब आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के देहरादून, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ आवास पर कांग्रेस जागर करेगी। इस दौरान देवता को नचाया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शराब सिंडिकेट के दबाव में काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री सुबोध बोले, किसानों पर राजनीति कर रही कांग्रेस 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन में चुनौती

    यह भी पढ़ें: कर्ज की वजह से किसान आत्महत्या करने को है मजबूर: डॉ. इंदिरा हृदयेश