मां के साथ स्कूल जा रहा बच्चा हुआ गायब, पांच घंटे बाद मिला
मां के साथ स्कूल जा रहा सातवीं का बच्चा रास्ते से ही रहस्यम तरीके से गायब हो गया। करीब पांच घंटे तक पुलिस के साथ ही परिजन उसे तलाशते रहे। अचानक वह बगैर बैग के स्कूल पहुंचा।
हलद्वानी, [जेएनएन]: मां के साथ स्कूल जा रहा सातवीं का बच्चा रास्ते से ही रहस्यम तरीके से गायब हो गया। करीब पांच घंटे तक पुलिस के साथ ही परिजन उसे तलाशते रहे। अचानक वह स्कूल पहुंचा, लेकिन उसका बैग गायब था।
नबाबी रोड में रहने वाले अरुण भान का 11 साल का बेटा अर्णव भान होली एंजिल स्कूल में क्लास चार में पढ़ता है। उसकी बहन रुत भान भी उसी स्कूल में 7वीं में पढ़ती है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब सवा सात बजे मां कमला इन दोनों बच्चों के साथ ही सबसे छोटे बेटे सामर्थ्य भान को साथ स्कूल छोड़ने जा रही थी। सामर्थ्य कान्वेंट स्कूल में क्लास चार में पढ़ता है।
सामर्थ्य को छोड़ने के बाद मां बेटा और बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बताया जा रहा है कि होमवर्क न करने पर मां ने बेटे को डांट दिया। इस दौरान मां और बेटी आगे चल रहे थे, जबकि अर्णव कूछ पीछे था।
सुयाल कांप्लैक्स के पास मां ने पीछे मुड़कर देखा तो अर्णव गायब था। इसके बाद मा बेटी ने अर्णव को काफी तलाशा, लेकिन कही पता नही लगा। पुलिस तक मामला पहुंचा तो बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। नबाबी रोड के सैमसंग शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा कुछ खाते हुए स्कूल को जाते दिख रहा है, लेकिन इससे आगे वह नहीं दिखा।
पुलिस बच्चे को तलाश रही थी कि करीब पांच घंटे बाद वह स्कूल पहुंच गया। इस दौरान वह रो रहा था। सीओ दिनेश ढौंडियाल के मुताबिक सुबह मां ने होमवर्क में लापरवाही पर बच्चे को डांट दिया था।
इससे गुस्सा होकर वह रास्ते से एक गली में चला गया। वह काफी देर तक गलियों में घूमता रहा। स्कूल से करीब दो किलोमीटर दूर दोनहरिया तिराहे के पास एक स्कूटी सवार को वह दिखा तो उसने स्कूल तक छोड़ दिया।
बच्चे के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी ने पिटाई भी की। साथ ही उसका स्कूल बैग भी गायब है। वहीं, बच्चे का कहना है कि जहां पर उसे पीटा गया, वहीं पर वह बैग छोड़ गया था।
यह भी पढ़ें: ट्यूशन के लिए गया छठी का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ स्थित एक गुफा से न्यूजीलैंड का नागरिक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।