ट्यूशन के लिए गया छठी का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता
घर से ट्यूशन के लिए निकला छठी का छात्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: घर से ट्यूशन के लिए निकला छठी का छात्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय पंकज पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत और उसकी दो बहन मीरानगर में दादी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। पंकज विद्या मंदिर में छठी कक्षा का छात्र है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सायं करीब 5:00 बजे पंकज साइकिल पर ट्यूशन के लिए गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। किशोर के ताऊ जसपाल सिंह रावत ने बताया कि पंकज के माता-पिता गांव में रहते हैं। उन्होंने इस संबंध में आईडीपीएल चौकी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।