जंगल की आग से जल गई बीएसएनएल की केबल, नेटवर्क हो गया ठप
भीमताल और नैनीताल के बीच नंदादेवी के पास जंगल में आग लगने से बीएसएनएल का केबल जल गया। इससे नैनीताल और अल्मोड़ा के साथ पहाडों का मोबाइल नेटवर्क और ब्राड ...और पढ़ें

हल्द्वानी (नैनीताल)। भीमताल और नैनीताल के बीच नंदादेवी के पास जंगल में आग लगने से बीएसएनएल का केबल जल गया। इससे नैनीताल और अल्मोड़ा के साथ पहाडों का मोबाइल नेटवर्क और ब्राडबैंड सेवा पूरी तरह से ठप हो गई। दूरसंचार निगम के करीब 30 हजार मोबाइल फोन खिलौना बने रहे।
इसके इंटरनेट यूज़र भी दिनभर नेट उपलब्ध न होने से परेशान रहे। लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके व्हाटसअप भी खामोश रहे। बीएसएनएल के जीएम गणेश चंद्रा ने बताया की पर्वतीय इलाक़ों में केबल ज्यादा गहरी नहीं है। इसलिए आग लगने से वे आए दिन जल जाती है। नन्दादेवी के पास केबल को ठीक किया जा रहा है।
पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेमिका का सिर कुल्हाड़ी से काटा, फिर किया ये काम..., पढ़ें खबर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।