Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी ने प्रेमिका का सिर कुल्‍हाड़ी से काटा, फि‍र किया ये काम..., पढ़ें खबर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 05:00 AM (IST)

    प्‍यार में पागल एक प्रेमी ने प्रेमिका के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसे पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां, एक प्रेमी ने प्रेमिका का सिर कुल्‍हाड़ी से काट दिया। इतना ही नहीं अपनी जीवनलीला भी समाप्‍त करने की कोशिश की।

    विकासनगर (देहरादून)। दून के सेलाकुई में दिल दहला देने वाली वारदात में सिरफिरे प्रेमी ने आज सुबह त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका की कुल्हाड़ी से सिर काटकर नृशंस हत्या कर डाली। आरोपी सुबह पांच बजे प्रेमिका के घर में उस समय धमका, जब वह अकेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद उसने खुद के दायें हाथ की नस काट ली और जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। बेसुध हालत में उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस हिरासत में प्रेमी का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी चिंताजनक बनी है।

    एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि आरोपी का प्रेमिका की छोटी बहन के प्रति भी लगाव हो गया था, जिसे लेकर प्रेमिका के साथ उसका झगड़ा चल रहा था। मृतका मूल रूप से बड़कोट (उत्तरकाशी) की निवासी थी और आरोपी अल्मोड़ा का रहने वाला है।

    सहसपुर थाना क्षेत्र की सेलाकुई चौकी क्षेत्र की निगम रोड पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान (मूल निवासी-ग्राम नगाड़, पोस्ट-नगाड़ गांव, तहसील एवं थाना-बड़कोट, ब्लॉक नौगांव जिला-उत्तरकाशी) किराये पर रहते हैं। पुष्पेंद्र का सबसे बड़ा बेटा राकेश अपने परिवार समेत दून के गुनियाल गांव में रहता है, जबकि दूसरे नंबर की विवाहित बेटी ऊषा उत्तरकाशी में रहती।

    यहां पुष्पेंद्र की बेटी प्रियंका (20 वर्ष), बेटा प्रवेश (18 वर्ष) व बेटी वर्षा (17 वर्ष) के साथ रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी बड़कोट में ही रहती है। प्रियंका एक कंपनी में नौकरी करती है, जबकि प्रवेश व वर्षा स्कूल में पढ़ते हैं। पुष्पेंद्र एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं।

    पुष्पेंद्र के मकान में उनके गांव का रिश्तेदार सचिन (19 वर्ष) भी रहता है और वह भी पुष्पेंद्र की कंपनी में काम करता है। उनके पड़ोस में पंकज सिंह लटवाल (20 वर्ष) पुत्र मदन सिंह निवासी- ग्राम दयोली पोस्ट- सयालीधार, तहसील एवं जिला-अल्मोड़ा भी किराये पर रहता है। पंकज भी सेलाकुई में एक निजी कंपनी में काम करता है।

    एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि पंकज का प्रियंका से पिछले दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से पंकज का लगाव प्रियंका की छोटी बहन वर्षा से भी हो गया। प्रियंका ने वर्षा का लव-लैटर भी देख लिया। इसके बाद उसका और पंकज का विवाद भी हुआ।

    वह पंकज को उसकी पोल खोलने की चेतावनी दे रही थी। इसी दौरान स्कूल में छुट्टियों के चलते बीते रोज वर्षा अपने भाई प्रवेश के संग बड़कोट चली गई। पिता पुष्पेंद्र व रिश्तेदार सचिन रात की डयूटी के चलते कंपनी चले गए। प्रियंका घर में अकेली थी।

    आज सुबह करीब पांच बजे पंकज प्रियंका के घर आ गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोप है कि उसने कुल्हाड़ी से प्रियंका के सिर व गर्दन पर प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी और खुदकुशी का प्रयास किया। घर में शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हुए और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। सूचना मिलते ही एएसपी मंजुनाथ टीसी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

    प्रियंका का खून से लथपथ शव और पंकज बेसुध हालत में फर्श पर पड़े थे। पंकज को दून अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस हिरासत में उसका उपचार चल रहा। प्रियंका के पिता पुष्पेंद्र व अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुष्पेंद्र की ओर से आरोपी पंकज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा कराया गया है।
    पढ़ें:-मुर्दों का भी बैंक अकाउंट, मिलती है हर महीने शानदार पेंशन, पढ़ें खबर...

    comedy show banner
    comedy show banner