Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने डांटा तो फांसी पर झूली बीए की छात्रा

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 07:35 AM (IST)

    नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में मां की डांट से क्षुब्ध होकर बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करली।

    रामनगर, [ जेएनएन]: मां की डांट से क्षुब्ध होकर बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्रा ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के वक्त घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    कोतवाली क्षेत्र के गांव ढिकुली निवासी रसीद व उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी करते हैं। बुधवार की सुबह जब वह उठे तो काम पर जाने से पहले खाना नहीं बना हुआ था। इस पर मां ने पुत्री तरन्नुम को डांट दिया, और वह काम पर चले गए। इसके बाद तरन्नुम ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब उसका भाई बब्लू घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से लॉक मिला। उसने काफी देर तक बहन को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रात को तलाब में मछली पकड़ने गया था युवक, सुबह मिला शव

    रोशनदान से कमरे के भीतर बहन को फांसी से झूलता देखा तो होश उड़ गए। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर मृतका के माता-पिता भी घर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    पढ़ें: नदी में नहाते हुए युवक डूबा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू; लेकिन...

    पढ़ें: नैनीताल घूमने आया मुरादाबाद का युवक नदी में डूबा