Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश यात्रा की चाह में प्रशासनिक अकादमी के अफसर ने बनाए फर्जी दस्‍तावेज, मुकदमा दर्ज, पढ़ें...

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2016 02:16 PM (IST)

    प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त निदेशक पद पर तैनात रहे अफसर ने अकादमी की फर्जी मुहर व दस्तावेज तैयार कर विदेश जाने का प्रोग्राम बना डाला। विदेश मंत्रालय से सत्यापन संबंधी पत्र आने के बाद पूरा भेद खुला।

    नैनीताल। प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त निदेशक पद पर तैनात रहे अफसर ने अकादमी की फर्जी मुहर व दस्तावेज तैयार कर विदेश जाने का प्रोग्राम बना डाला। विदेश मंत्रालय से सत्यापन संबंधी पत्र आने के बाद पूरा भेद खुला। अकादमी के संयुक्त निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अफसर के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    प्रशासनिक अकादमी प्रशासन को अर्से से शिकायत मिल रही थी कि अकादमी में ही संयुक्त निदेशक रहे व रिसोर्स सेंटर के समन्वयक विनोद कुमार मिश्रा अकादमी की मुहर, पैड और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहे थे। मिश्रा के विदेश जाने के लिए आवेदन करने बाद विदेश मंत्रालय द्वारा सत्यापन के लिए अकादमी को पत्र भेजा गया। अकादमी को निदेशक व मंडलायुक्त एएस नयाल के पास जब पत्र पहुंचा तो वह हैरत में पड़ गए।
    कल निदेशक ने मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी कोतवाल संजय पांडे को बुलाकर पूरे मामले के बारे में बताया। इसके बाद संयुक्त निदेशक प्रशासन राजीव साह ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई। सूत्रों के अनुसार मिश्रा जल प्रबंधन व सेनिटेशन के क्षेत्र में जिनेवा में स्थापित संस्था डब्लूएसएससीसी के भारत में राष्ट्रीय समन्वयक पद पर कार्यरत हैं।
    आरोपी अफसर जुलाई 2013 में उप्र के लिए कार्यमुक्त हो चुका है और वह अल्पबचत विभाग में तैनात है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अफसर प्रतिनियुक्ति के बाद एटीआइ के संयुक्त निदेशक के पैड-मुहरों का उपयोग करता रहा और विदेश यात्राएं कर चुका है। प्रभारी कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ीकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- शादी के चार दिन बाद दामाद ने रखी ऐसी शर्त, ससुराल पक्ष ने सिखाया यह सबक, पढ़ें पूरी खबर...