रामनगर-काशीपुर की विशेष ट्रेन 11 से बंद
रामनगर: रामनगर -काशीपुर के बीच रात को चलने वाली ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से बंद हो जाएगा। रेलवे प्रश
रामनगर: रामनगर -काशीपुर के बीच रात को चलने वाली ट्रेन का संचालन 11 जुलाई से बंद हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि रामनगर में बने वाश्िाग पिट पर अनुरक्षित होने वाले दो रैकों को 11 जुलाई से लालकुआं स्थानांतरित किया जा रहा है। इसलिए रामनगर-काशीपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन संख्या- 05311 एवं 05312 को 11 जुलाई से बंद किया जा रहा है। बताते चलें कि यह विशेष ट्रेन का संचालन रामनगर-काशीपुर के बीच रात्रि लगभग दस बजे होता है। रखरखाव के लिए यह रामनगर आया करती थी, लेकिन अब इनका रखरखाव भी लालकुआं में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।