Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी ने पिता के प्‍यार का दिया ये सिला, पिता के बाहर जाते ही इस घटना को दिया अंजाम, पढ़ें...

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2016 12:19 PM (IST)

    कभी परी तो कभी लाडो, बेटियां हमेशा पापा के लिए कुछ ऐसी ही खास होती है। सफदर निवासी पिता ने अपनी लाडो को खूब प्‍यार दिया। धूमधाम से उसकी शादी की और अपने दामाद को काम दिलवाने के लिए अपने ही घर में ठिकाना दिया।

    हल्द्वानी। कभी परी तो कभी लाडो, बेटियां हमेशा पापा के लिए कुछ ऐसी ही खास होती है। सफदर निवासी पिता ने अपनी लाडो को खूब प्यार दिया। धूमधाम से उसकी शादी की और अपने दामाद को काम दिलवाने के लिए अपने ही घर में ठिकाना दिया। मगर पत्थर दिल बेटी ने प्यार भुलाकर अपने ही पिता के घर हाथ साफ कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता को अपनी परी की इस हरकत पर यकीन नहीं हुआ पर सच उसके सामने था। चलिए जानते हैं पूरी कहानी।
    सफदर का बगीचा निवासी पिता ने बेटी की शादी रामपुर शाह बुगदारी की दरगाह बड़ा गेट निवासी एक व्यक्ति से की। कुछ समय पहले पिता ने बेटी व दामाद को घर बुला लिया। ससुर की मदद से दामाद ऑटो चलाकर रोजगार करने लगा। 15 दिन पहले पिता को रिश्तेदारी में कहीं बाहर जाना पड़ा। दो दिन पहले घर लौटने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
    हुआ यूं कि जब वह घर लौटा तो घर में ताला लटका हुआ मिला। उसने पड़ोसी से चाबी लेकर दरवाजा खोला। घर की हश्र देख उसे समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उसका घर साफ कर दिया। घर में रखी 75 हजार की नकदी और जेवर गायब थे।
    आननफानन में पिता ने इसकी सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर रामपुर गए बेटी और दामाद को थाने बुला लिया। पुलिस ने दामाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि ससुर ने व्यापार कराने के लिए उसे अपने घर बुलाया मगर उल्टा उससे ही दस हजार रुपये लेकर ऑटो थमा दिया। इस घटना के बाद उसने पत्नी के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया। दोनों के पास से नकदी और जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं।
    बेटी-दामाद पर पिघला पिता का दिल
    बेटी और दामाद की हरकत पर पिता को एक बारगी यकीन नहीं हुआ, मगर पुलिस को बताए सच ने उसे तोड़ दिया। मगर बेटी के प्रति प्यार कहां इस घटना के बाद भी कम होने वाला था। तभी तो पुलिस जैसे ही उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही थी, पिता का दिल पिछल गया। पिता ने पुलिस से गुहार कर दोनों को छोड़ने को कहा। इस पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
    पढ़ें- मनचले को मिला ऐसा ईनाम, शिवभक्तों ने पहनाया ये हार..., पढ़ें खबर