Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनचले को मिला ऐसा ईनाम, शिवभक्‍तों ने पहनाया ये हार..., पढ़ें खबर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 12:35 PM (IST)

    महाशिवरात्रि मेला देखने और पूजा-अर्चना करने गई महिलाओं व लड़कियों के साथ मनचने युवकों को अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने एक मनचले युवक को पकड़ लिया।

    मानिला (अल्मोड़ा)। महाशिवरात्रि मेला देखने और पूजा-अर्चना करने गई महिलाओं व लड़कियों के साथ मनचने युवकों को अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने एक मनचले युवक को पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद मनचले को जूते-चप्पलों का हार पहना दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
    महाशिवरात्रि पर सल्ट के चांच गांव के पास शिव मंदिर में महिलाएं और लड़कियां पूजा-अर्चना के लिए पहुंची। यहां दो मनचले युवक अश्लील हरकतें करने लगे। यह देख ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक युवक भाग गया, जबकि दूसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी। फिर जूते-चप्पलों का हार पहना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार शिव मंदिर के आस-पास सुबह से ये दोनों युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। पकड़े गए युवक ने अपना नाम किशोर चंद पुत्र प्रकाशी राम और फरार साथी जीतेंद्र पुत्र बचीराम निवासी कुड़खेत क्षेत्र कुमेरिया बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने थाना सल्ट को फोन से सूचित कर पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
    पढ़ें:- गंगा घाट पर डॉक्टर तीन दोस्तों से साथ पी रहा था शराब, मिली ऐसी सजा...,