बदमाशों ने भाजपा नेता को मारी गोली, अस्पताल में मौत
कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में आज दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस से बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
मंगलौर (हरिद्वार)। कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में आज दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस से बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
आज दोपहर बदमाश अचानक भाजपा नेता राजवीर ( 35 वर्ष) के घर में घुस आए। राजवीर कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्य बदमाशों की ओर दौड़े, लेकिन वह चकमा देकर मौके से फरार हो गए। परिजन घायल राजवीर को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें:- महिला कांस्टेबल की आत्महत्या मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।