Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कांस्‍टेबल की आत्‍महत्‍या मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 05:57 PM (IST)

    देहरादून के नेहरू कालोनी में सीबीसीआईडी की महिला कांस्‍टेबल के प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने के मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

    देहरादून। सीबीसीआईडी की महिला कांस्टेबल के प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने के मामले में आरोपी सिपाही संयुक्त कुमार के खिलाफ महिला कांस्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का एक विशेष दल आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार रवाना हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हरिद्वार के खेड़ाजट गांव मंगलौर की निवासी महिला कांस्टेबल पहले दून जिला पुलिस में तैनात थी। फिर उसका तबादला सीबीसीआइडी मुख्यालय में कर दिया गया।

    वह लंबे वक्त तक दून के एक ही थाने में तैनात रही। इस दौरान थाने में तैनात पुरुष कांस्टेबल से उसकी दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई। दोनों में शादी की बात पहले तय हो गई थी। लेकिन, पिछले दिनों किसी बात को लेकर प्रेमी ने शादी से इंकार कर उससे रिश्ता खत्म कर दिया।

    इधर, प्रेमिका से दूरी बनाने के लिए पुरुष कांस्टेबल के परिजनों ने बेटे की शादी कहीं और पक्की कर दी थी। प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने पर सीबीसीआइडी मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल ने सोमवार को जहर खाकर जान दे दी थी।
    पढ़ें:- मानसिक उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम