Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक उत्‍पीड़न से परेशान विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 04:45 PM (IST)

    चंपावत के टनकपुर में पति से परेशान एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। वार्ड नंबर चार ज्ञानखेड़ा निवासी रुखसार (21) पत्नी चांद मोहम्मद ने आज सुबह करीब 10 बजे आत्‍महत्‍या कर ली। रुखसार ने घर पर ही दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

    टनकपुर(चंपावत)। पति के रोज-रोज के तानों तथा दुर्व्यवहार से तंग आकर एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। वार्ड नंबर चार ज्ञानखेड़ा निवासी रुखसार (21) पत्नी चांद मोहम्मद ने आज सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली। रुखसार ने घर पर ही दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुखसार की शादी डेढ़ साल पहले ही पेंटिग का काम करने वाले चांद मोहम्मद से हुई थी। रुखसार का पति उसे बार-बार दहेज के लिए परेशान करता था तथा मायके जाने से भी रोकता था। आए दिन हो रहे गृहकलेश के चलते रुखसार काफी परेशान रहती थी। रुखसार के पिता ने चांद मोहम्मद पर मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने का अरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर उसे दहेज में बाइक देने की मांग करता था। मांग पूरी न करने के कारण रुखसार का पति उससे गाली-गलौज व मारपीट करता था। वहीं पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-घर में घुसकर बदमाशों ने दुपट्टे से गला घोंटकर की वृद्धा की हत्या