मानसिक उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम
चंपावत के टनकपुर में पति से परेशान एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। वार्ड नंबर चार ज्ञानखेड़ा निवासी रुखसार (21) पत्नी चांद मोहम्मद ने आज सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली। रुखसार ने घर पर ही दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
टनकपुर(चंपावत)। पति के रोज-रोज के तानों तथा दुर्व्यवहार से तंग आकर एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। वार्ड नंबर चार ज्ञानखेड़ा निवासी रुखसार (21) पत्नी चांद मोहम्मद ने आज सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली। रुखसार ने घर पर ही दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुखसार की शादी डेढ़ साल पहले ही पेंटिग का काम करने वाले चांद मोहम्मद से हुई थी। रुखसार का पति उसे बार-बार दहेज के लिए परेशान करता था तथा मायके जाने से भी रोकता था। आए दिन हो रहे गृहकलेश के चलते रुखसार काफी परेशान रहती थी। रुखसार के पिता ने चांद मोहम्मद पर मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाने का अरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर उसे दहेज में बाइक देने की मांग करता था। मांग पूरी न करने के कारण रुखसार का पति उससे गाली-गलौज व मारपीट करता था। वहीं पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।