घर में घुसकर बदमाशों ने दुपट्टे से गला घोंटकर की वृद्धा की हत्या
शिवालिक नगर निवासी एक वृद्ध महिला की घर में घुसे बदमाशों ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हरिद्वार। शिवालिक नगर निवासी एक वृद्ध महिला की घर में घुसे बदमाशों ने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हत्या का पता आज सुबह पड़ोसियों को लगा तो उन्होंने इसकी सूचना रानीपुर कोतवाली को दी। जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर ब्लॉक एल 41 निवासी वृद्ध महिला मुन्नी तिवारी (62) पत्नी स्व. पीसी तिवारी घर में अकेली रहती थी।
इस महिला की रात किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर राजीव मोहन ने बताया कि महिला की बेटी प्रेमलता तिवारी देहरादून में विधुत विभाग में जेई के पद पर तैनात है। सूचना मिलने पर वह हरिद्वार पहुंच गयई है।
उन्होंने बताया कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि शनिवार को हत्या की गई। महिला से किसी भी तरह की लूटपाट से उन्होंने इन्कार किया। बेटी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें-ग्रामीण को लाठी डंडों से उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा...,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।