Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्‍छा कोच मिले तो दुनिया जीत सकता है मुक्‍केबाज: मैरी कॉम

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 06:28 AM (IST)

    हरिद्वार में महिला राष्‍ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पहुंची मैरी कॉम ने कहा कि अगर अच्‍छा कोच मिल जाए तो पूरी दुनिया फतह की जा सकती है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: ओलंपिक पदक विजेता और सांसद एमसी मेरीकॉम ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन अच्छे कोच और डॉक्टर मिलें तो मुक्केबाज दुनिया के किसी भी बॉक्सर को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने चार साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के पुन: अस्तित्व में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब मुक्केबाजों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।
    हरिद्वार में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के उद्घाटन में भाग लेने हरिद्वार आईं मैरीकॉम पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के अस्तित्व में आने से लंबे समय बाद बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ओएफडी को हरा ओसीएफ शाहजहांपुर बना वॉलीबाल चैंपियन
    उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महासंघ के न होने से प्रतिभाओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने हरिद्वार में खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि प्रदेश में ऐसे आयोजन वर्ष में एक या दो बार अवश्य किए जाने चाहिए। इन आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है।

    पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू

    पढ़ें:-हल्द्वानी में बिरला स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन