अच्छा कोच मिले तो दुनिया जीत सकता है मुक्केबाज: मैरी कॉम
हरिद्वार में महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पहुंची मैरी कॉम ने कहा कि अगर अच्छा कोच मिल जाए तो पूरी दुनिया फतह की जा सकती है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ओलंपिक पदक विजेता और सांसद एमसी मेरीकॉम ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन अच्छे कोच और डॉक्टर मिलें तो मुक्केबाज दुनिया के किसी भी बॉक्सर को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने चार साल लंबे अंतराल के बाद भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के पुन: अस्तित्व में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब मुक्केबाजों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।
हरिद्वार में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के उद्घाटन में भाग लेने हरिद्वार आईं मैरीकॉम पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के अस्तित्व में आने से लंबे समय बाद बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा।
पढ़ें: ओएफडी को हरा ओसीएफ शाहजहांपुर बना वॉलीबाल चैंपियन
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महासंघ के न होने से प्रतिभाओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने हरिद्वार में खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि प्रदेश में ऐसे आयोजन वर्ष में एक या दो बार अवश्य किए जाने चाहिए। इन आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।