फोन कर पूछा एटीएम नंबर और पिन, खाते से उड़ाए 11 हजार
हरिद्वार जिले के रुड़की में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने फोन कर छात्र से एटीएम नंबर और पिन पूछ लिया। थोड़ी देर में खाते से 11 हजार रुपये उड़ गए।
रुड़की, [जेएनएन]: छात्र के खाते से ऑनलाइन 11 हजार की ठगी हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शामली निवासी अमित शहर के एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। वह शहर की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसके पास मंगलवार की शाम को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि एक बैंक का अधिकारी बोल रहा है।
उसके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। यदि उसने अभी अपने एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण नहीं कराया तो उसका एटीएम कार्ड हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। उसकी बातों में आकर अमित ने उसे अपने एटीएम कार्ड का नंबर और पिन नंबर बता दिया।
कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से 11 हजार की निकासी का मैसेज आया। बुधवार को बैंक में जाकर पता किया तो खाते से ऑनलाइन रकम निकलने की बात पता चली। अमित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।