Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कर पूछा एटीएम नंबर और पिन, खाते से उड़ाए 11 हजार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 07:44 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने फोन कर छात्र से एटीएम नंबर और पिन पूछ लिया। थोड़ी देर में खाते से 11 हजार रुपये उड़ गए।

    फोन कर पूछा एटीएम नंबर और पिन, खाते से उड़ाए 11 हजार

    रुड़की, [जेएनएन]: छात्र के खाते से ऑनलाइन 11 हजार की ठगी हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पु‍लिस मामले की जांच कर रही है।

    शामली निवासी अमित शहर के एक निजी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। वह शहर की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसके पास मंगलवार की शाम को एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि एक बैंक का अधिकारी बोल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। यदि उसने अभी अपने एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण नहीं कराया तो उसका एटीएम कार्ड हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। उसकी बातों में आकर अमित ने उसे अपने एटीएम कार्ड का नंबर और पिन नंबर बता दिया। 

    कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से 11 हजार की निकासी का मैसेज आया। बुधवार को बैंक में जाकर पता किया तो खाते से ऑनलाइन रकम निकलने की बात पता चली। अमित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है।

    यह भी पढ़ें: घूसखोर कुलसचिव और जेई को सात साल कैद

    यह भी पढ़ें: सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगे

    comedy show banner
    comedy show banner