सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगे
सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
देहरादून, [जेएनएन]: आला अधिकारियों की बात छोड़िए, मुख्यमंत्री के आदेश का असर भी दून पुलिस पर नहीं पड़ रहा। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो जालसाजों ने एक व्यक्ति से चार लाख रुपये ठग लिए और पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही। जबकि पीड़ित का दावा है कि वह कई दफा थाने-चौकी के चक्कर काट चुका है। अब पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़ित पुष्करानंद पुत्र खिलानंद घिल्डियाल निवासी केदारपुर बंजारावाला ने बताया कि दिसंबर 2016 में एक दोस्त के माध्यम से उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई। इसमें से एक ने खुद को सहस्रधारा रोड निवासी और दूसरे ने यमुनानगर (हरियाणा) निवासी बताया। दोनों ने पुष्करानंद को बताया कि वह लोगों को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का काम करते हैं।
चूंकि, पुष्करानंद को भी नौकरी की आवश्यकता थी, इसलिए वह उनके झांसे में आ गए। आरोपियों ने नौकरी लगवाने के एवज में चार लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। बकौल पुष्करानंद आरोपियों ने उनसे 20660 रुपये नगद, 269340 रुपये का चेक और बाकी रुपये अकाउंट में जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने पुष्करानंद को सिंगापुर का वीजा और टिकट देकर वहां भेज दिया।
मगर, सिंगापुर में जब वह बताई गई कंपनी में पहुंचे तो पता चला कि जो जॉब उन्होंने बताई थी, कंपनी में उसकी आवश्यकता ही नहीं है। कंपनी के इन्कार के बाद पुष्करानंद वापस लौट आए। जब उक्त लोगों से संपर्क कर उन्होंने रुपये वापस करने को कहा तो साफ इन्कार कर दिया गया।
पीड़ित पुष्करानंद का दावा है कि इसकी शिकायत उन्होंने पटेलनगर थाने के साथ ही एसएसपी से भी की, मगर कार्रवाई तो दूर अब तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। उधर, थानाध्यक्ष पटेलनगर रितेश शाह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। पीड़ित अगर थाने आता है तो रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।