Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बोली साध्‍वी प्राची, पठानकोट हमले पर क्यों चुप हैं शाहरूख और आमिर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 09:30 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने सवाल किया कि पठानकोट हमले के बाद फिल्म अभिनेता आमिर खान और शाहरूख खान को भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। जिस तरह से पाकिस्तान भारत पर प्रहार कर रहा है, उसके बाद एकमात्र विकल्प युद्ध ही बचता है।

    रुड़की (हरिद्वार)। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने असहिष्णता के मुद्दे पर अवार्ड लौटाने वालों पर हमला किया। उन्होंने सवाल किया कि पठानकोट हमले के बाद ये लोग चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता आमिर खान और शाहरूख खान को भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
    विहिप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य साध्वी प्राची बीती रोज हरिद्वार से दिल्ली लौटते हुए रुड़की में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सच्चे पड़ोसी का धर्म निभा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान भारत पर प्रहार कर रहा है, उसके बाद इससे निपटने का एकमात्र विकल्प युद्ध ही बचता है। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले को देखते हुए यह भी जांच की जानी चाहिए कि आतंकवादियों ने सीमा पार कैसे की। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात भ्रष्ट और लालची अफसरों की जांच भी की जानी चाहिए। साध्वी प्राची ने दावा किया कि 2019 मे अयोध्या में राम मंदिर तैयार हो जाएगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कुंवर नागेश्वर सिंह भी मौजूद थे।
    पढ़ें:-बोलियों का दौर शुरू, निर्दलीयों की चांदी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें