हॉकी कप्तान वंदना बोली, गर्व है ओलंपिक में किया देश का प्रतिनिधित्व
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया हरिद्वार पहुंची। वंदना के स्वागत के लिए पिता समेत कई प्रशंसक रेलवे स्टेशन पहुुंचे।
हरिद्वार, [जेएनएन]: भारतीय हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया का हरिद्वार पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर अपने पिता नाहर सिंह से मिलने पर वंदना भावुक हो उठी। हरिद्वार की बेटी वंदना ने कहा कि उन्हें गर्व है कि हमने देश की तरफ से पहली बार ओलंपिक खेला। हालांकि जीत न पाने से निराश जरुर हैं।
स्टेशन पर पहुंचने के दौरान वंदना का कुलियों ने भी फूल माला भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए वंदना के पिता नाहर सिंह ने कहा कि हर जगह आज नारी आपने आपको साबित कर रही है। इसलिए नारियों को किसी भी सूरत में काम नही समझना चाहिए।
कहा कि अब यह मेरी बेटी नहीं देश की बेटी है मैं अपने सभी बच्चों को देश पर समर्पित करना चाहता हूं। मेरी इच्छा है कि अब भारत सरकार व राज्य सरकार मिलकर इन बच्चों के भविष्य को तय करेंगे।
पढ़ें: लड़की कहकर गांववालों ने उड़ाया था मजाक, आज है भारतीय हॉकी टीम की कप्तान
इस मौके पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि वंदना कटारिया का पूरा परिवार खेलों के प्रति रूचि रखता है इनकी बहन रीना कटारिया भी नेशनल मेडलिस्ट हैं और अंजलि कटारिया भी नेशनल मेडलिस्ट हैं और इनके भाई पंकज कुमार कटारिया ताईक्वांडों में ब्राउन मेडल प्राप्त कर ब्लैक बैल्ट की उपाधि लिये हुए हैं। वह भारत की बेटी है ओर उसने देश का नाम रोशन किया है।
वंदना कटारिया ने कहा कि हमारी टीम का पहली बार रियो ओलंपिक व एशियन चैंपियनशिप में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। हालांकि हम रियो ओलंपिक नही जीत पाये लेकिन आगे हमारा लक्ष्य हर चेपिंयनशिप को जितना रहेगा।
कहा कि हमें गर्व है कि हमने अपने देश की तरफ से पहला ओलंपिक खेला इसके लिये मैं अपने माता पिता भाई बहनों व ग्रामवासियों को धन्यवाद करती हूं। इन्हीं की वजह से मुझे यह मौका मिला। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एसके डोभाल, विनोद कुमार मिश्रा, संजना शर्मा आदि ने स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।