Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमा भारती ने दिए गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने के कार्य में तेजी के निर्देश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 04:00 AM (IST)

    केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने प्रदेश सरकार और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों से गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के काम में तेजी लाने को कहा।

    उमा भारती ने दिए गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने के कार्य में तेजी के निर्देश

    हरिद्वार, [जेएनएन]: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने प्रदेश सरकार और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के काम में तेजी आनी चाहिए। केंद्र सरकार ने इसके लिए साढ़े बारह सौ करोड़ रुपये प्रदेश को दिए हैं। इस धनराशि से गंगा को प्रदूषण मुक्त कर निर्मल व अविरल बनाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के कार्य में तेजी लाएगी।  

    हरिद्वार में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नमामि गंगे परियोजना की बैठक ली। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र से मिली मदद के बाद अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के काम में विलंब नहीं होना चाहिए। सभी गंगा घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो। परियोजना से जुड़े गांवों में हर्बल प्लांटेशन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि सरकार गंगा को अविरल व निर्मल बनाने को संकल्पित है।  

    यह भी पढ़ें: उमा भारती के नेतृत्व में गर्म कुंड में चला सफाई अभियान

    यह भी पढ़ें: गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखवा में उमा भारती ने शुरू किया तप

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार तैयार कर रही गंगा एक्ट, नमामि गंगे अब प्राधिकरण: उमा भारती