Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनखल में बुखार से दो मौत, स्वास्थ्य विभाग का इन्‍कार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 02:51 AM (IST)

    शहर के कनखल मोहल्ले में डेंगू बुखार का कहर टूट रहा है। तेज बुखार के चलते वार्ड मे दो लोगों के मौत की सूचना है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम प्रशा ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: शहर के कनखल मोहल्ले में डेंगू बुखार का कहर टूट रहा है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहे। तेज बुखार के चलते वार्ड में बुधवार की रात में दो लोगों के मौत की सूचना है। इससे मोहल्ले में डेंगू संभावित मरीजों के परिवार वाले भी दहशत में हैं। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वाले डेंगू से मौत बता रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसी किसी मौत से इन्कार कर रहा है। वहीं गुरुवार को डेंगू के 43 नये संदिग्ध मरीज सामने आए। इनको मिलाकर आंकड़ा पांच सौ के पार पहुंच गया है।

    धर्मनगरी में डेंगू का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सर्वाधिक कहर शहर के कनखल मोहल्ले में बरप रहा है। इस मोहल्ले में 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या भी डेढ़ सौ के पार हो चुकी है। बुधवार की रात इस मोहल्ले में दो मरीजों की बुखार के चलते मौत होने की सूचना है। इसको लेकर मोहल्ले में डेंगू से पीडि़त व संदिग्ध मरीजों में दहशत फैल गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसी किसी मौत की जानकारी से इंकार कर रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग कर रहा जान से खिलवाड़
    स्थानीय सभासद अनीता शर्मा व पूर्व सभासद अशोक शर्मा का कहना है कि उनके वार्ड में सर्वाधिक डेंगू का कहर होने के बाद भी न तो अभी तक सीएमओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारी उनके वार्ड में मरीजों को देखने आए और न ही उनसे मिलने की जरूरत समझी गई। वे अपने स्तर से मोहल्ले में सफाई व दवा वितरण का कार्य भी करा रहे हैं। बताया कि दक्षरोड और इमलिया बस्ती में एक एक मरीज की मौत के बाद भी विभाग का कोई जिम्मेदार झांकने नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-डेंगू की आड़ में जनता को ठग रहे निजी अस्पताल

    जांच के बाद ही होगा पुष्टि
    जिला मलेरिया अधिकारी डॉ गुरनाम सिंह ने बताया कि कनखल मोहल्ले के संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर विशेष नजर है। दो लोगों के बुखार से मरने की सूचना मिली है। लेकिन यह डेंगू से है या सामान्य बुखार। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं मिलेगी कुछ कहना संभव नहीं है। शुक्रवार को वे टीम लेकर मोहल्ले में जाएंगे, परिवारों से इलाज व जांच की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

    क्यूं होता है डेंगू व चिकनगुनिया
    -डेंगू व चिकनगुनिया एडीज एजेप्टी मादा मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में ही काटता है। इसका लार्वा साफ पानी में पनपता है। घर में लगे कूलर, खाली पात्र में जमा पानी, गाड़ियों के खुले टायर, लान में लगे गमलों, छतों पर जमा पानी, सड़कों के गड्ढों में इस दोनों बीमारी के वाहक लार्वा पनपते हैं।

    चिकनगुनिया के लक्षण
    -बुखार
    -सिरदर्द
    -बदनदर्द
    -मरीज के जोड़ों में तेज दर्द

    कैसे करें बचाव
    -घर व आसपास साफ पानी भी किसी पात्र में जमा न होने दें
    -सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
    -दिन में या शाम को घरों से बाहर जाने पर पूरे बांह के कपड़े पहनें।
    -कूलर का पानी नियमित रूप से बदलते रहें।

    PICS: हरिद्वार में डेंगू का कहर, प्रशासन सतर्क