गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा कुंड समेत गंगा घाटों पर डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा का आशीर्वाद लिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा कुंड समेत गंगा घाटों पर डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने कर्मकांड कराएं और पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार, रविवार को गंगा दशहरा के चलते हरिद्वार में वाहनों की संख्या में काफी जमा हुआ है, जबकि श्रद्धालुओं की की संख्या अधिक है सुबह तड़के से गंगा में स्नान को भीड़ रही है। बच्चे, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्नान करने के लिए हर की पैड़ी पर काफी भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार एसपी सिटी ममता ने हर की पेडी समेत अन्य क्षेत्रों का निरक्षण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।