तमिलनाडू का किशोर गंगा में स्नान करते वक्त डूबा, मौत
हरिद्वार में हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान तमिलनाडू के एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
हरिद्वार। हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान तमिलनाडू के एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, तमिलनाडू से एक किशोर गंगा स्नान को हरिद्वार आया हुआ था। आज हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट पर किशोर नहा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और डूबने लगा। आस-पास के लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान केएस शामी पुत्र के शिवा निवासी 233 चिमापट्टी पल्लम तमिलनाडू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पढ़ें:-पौड़ी में बस खाई में गिरी, चार की मौत, 25 घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।