Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानंद ने दी चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2015 01:09 PM (IST)

    गंगा तटों से अवैध खनन के विरोध में मातृ सदन ने फिर से मोर्चा खोल दिया। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने दावा किया कि अभी भी अवैध खनन जारी है। जिला प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है। इसके खिलाफ मातृ सदन नौ नवंबर से आंदोलन करेगा।

    हरिद्वार। गंगा तटों से अवैध खनन के विरोध में मातृ सदन ने फिर से मोर्चा खोल दिया। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने दावा किया कि अभी भी अवैध खनन जारी है। जिला प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है। इसके खिलाफ मातृ सदन नौ नवंबर से आंदोलन करेगा।
    मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद समय-समय पर अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं। इसके तहत वह अनशन, जल त्याग आदि को भी आंदोलन का हथियार बना चुके हैं।
    कनखल स्थित मातृ सदन में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने कहा कि गंगा तटों पर अभी भी अवैध खनन जारी है। जिला प्रशासन इसे बंद कराने में नाकाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी हरबंस चुग का कहना है कि पिछले डीएम के कार्यकाल में जो पट्टे जारी हुए, उसी के तहत कार्य हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द अवैध खनन नहीं रुका तो नौ नवंबर से आंदोलन किया जाएगा।
    पढ़ें-खनन के विरोध में स्वामी शिनानंद बैठे धरने पर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें