Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी शिवानंद ने खनन के खिलाफ फिर से खोला मोर्चा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 02:45 PM (IST)

    अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन नहीं रोका जाता तो वह 10 जनवर ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार। अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन नहीं रोका जाता तो वह 10 जनवरी से मातृ सदन में तप पर बैठ जाएंगे।
    कनखल स्थित मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद अवैध खनन को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं। उनका कहना है कि बार-बार प्रशासन के आश्वासन के बावजूद गंगा व सहायक नदियों से अवैध खनन हो रहा है। इसके विरोध में उन्होंने तप करने की घोषणा की है। इसके तहत वह अन्न त्याग देते हैं। स्वामी शिवानंद के मुताबिक पिछली बार जब वह तप पर बैठे तो जिलाधिकारी ने सात दिसंबर को गंगा से खनन बंद कराने के आदेश जारी किए थे। तब जिलाधिकारी ने कहा था कि उनके रहते अवैध खनन नहीं होगा।
    उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारी और नेता मिलकर गंगा को नष्ट करने में लगे हैं। ये एक संत के लिए दुख की बात है। ऐसी स्थिति तब है जब अर्द्धकुंभ का पहला स्नान होने वाला है।
    गौरतलब है कि गत देर रात जिला प्रशासन ने खनन के पट्टे खोलने के आदेश जारी किए। इसके विरोध में ही स्वामी शिवानंद ने मोर्चा खोल दिया है।
    पढ़ें-मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बोला वन मंत्री पर हमला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें