Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बोला वन मंत्री पर हमला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2015 12:44 PM (IST)

    कनखल स्थित मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने फिर अवैध खनन के मुद्दे पर वन मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वन मंत्री के बेटे के क्रशर चल रह ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार। कनखल स्थित मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने फिर अवैध खनन के मुद्दे पर वन मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वन मंत्री के बेटे के क्रशर चल रहे हैं। इसे लाभ पहुंचाने के लिए गंगा में अवैध खनन किया जा रहा है।
    खनन के विरोध में बार-बार अनशन पर बैठने वाले स्वामी शिवानंद ने कहा कि वन मंत्री के बेटे के हरिद्वार श्यामपुर व सज्जनपुर पीली में स्टोन क्रशर चल रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि दोनों स्टोन क्रशर मानकों के विपरीत संचालित हो रहे हैं। इनके आवेदन के दौरान आवेदनकर्ता ने अपना पता भी अलग दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि के पट्टे में वन मंत्री के बेटे ने खुद को सज्जनपुर देहरादून निवासी बताया। वहीं क्रशर के आवेदन में खुद को देहरादून में रेसकोर्स निवासी बताया। इसके बावजूद उन्हें क्रशर चलाने की अनुमति दे दी गई। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
    पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानंद ने फिर खोला मोर्चा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें