कुंभ क्षेत्र के विस्तार को लेकर स्वामी आत्मबोधानंद ने शुरू किया तप
गंगा व सहायक नदियों से अवैध खनन बंद कराने, कुंभ क्षेत्र का विस्तार करने और ऐसे क्षेत्र से सभी स्टोन क्रशर हटाने की मांग को लेकर मातृ सदन के संत आत्मबो ...और पढ़ें

हरिद्वार। गंगा व सहायक नदियों से अवैध खनन बंद कराने, कुंभ क्षेत्र का विस्तार करने और ऐसे क्षेत्र से सभी स्टोन क्रशर हटाने की मांग को लेकर मातृ सदन के संत आत्मबोधानंद ने तप शुरू कर दिया। इसके तहत उन्होंने अन्न ग्रहण न करने की घोषणा की।
समय-समय पर कनखल स्थित मातृ सदन की ओर से गंगा की अविरलता बनाए रखने व खनन को बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाता रहा है।
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद आज फिर इस मांग को लेकर तप पर बैठ गय। इस दौरान वह सिर्फ जल ही ग्रहण करेंगे।
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा व सहायक नदियों पर अवैध खनन जारी है। इसे बंद करने में प्रशासन नाकाम हो रहा है। वहीं कुंभ क्षेत्र को विस्तार दिया जाना चाहिए। इसका दायरा बढ़ाकर भोगपुर तक कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस समय भोगपुर क्षेत्र में 17 स्टोन क्रशर संचालित हो रहे हैं। यदि कुंभ क्षेत्र का विस्तार किया जाता है तो उन्हें हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वह खुद भी तप पर बैठ जाएंगे।
पढ़ें-स्वामी शिवानंद ने लगाया से धमकी भरा आडियो रिकार्डिंग का आरोप, जांच की मांग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।