आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की गला रेत कर हत्या
आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इस गार्ड का शव हरिद्वार हाईवे पर शेरपुर गांव के पास खेत में पड़ा मिला। हत्या के ...और पढ़ें

रुड़की। आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इस गार्ड का शव हरिद्वार हाईवे पर शेरपुर गांव के पास खेत में पड़ा मिला। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
टोडा कल्याणपुर निवासी सुनील सैनी (26 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह सैनी आइआइटी रुड़की में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। शनिवार दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक की ड्यूटी करके वह मोटर साइकिल से घर को वापस चल दिया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। सुबह करीब आठ बजे शेरपुर गांव के पास हाईवे के किनारे खेत में उसका शव पड़ा मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक की वोटर आइडी के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। शव के समीप ही सुनील की मोटर साइकिल भी खड़ी मिली। सुनील के गले और पेट पर चाकू के निशान हैं। सूचना पर सुनील के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।