Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की गला रेत कर हत्या

    By bhanuEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 11:18 AM (IST)

    आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इस गार्ड का शव हरिद्वार हाईवे पर शेरपुर गांव के पास खेत में पड़ा मिला। हत्या के ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की। आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इस गार्ड का शव हरिद्वार हाईवे पर शेरपुर गांव के पास खेत में पड़ा मिला। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोडा कल्याणपुर निवासी सुनील सैनी (26 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह सैनी आइआइटी रुड़की में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। शनिवार दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक की ड्यूटी करके वह मोटर साइकिल से घर को वापस चल दिया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। सुबह करीब आठ बजे शेरपुर गांव के पास हाईवे के किनारे खेत में उसका शव पड़ा मिला।

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक की वोटर आइडी के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। शव के समीप ही सुनील की मोटर साइकिल भी खड़ी मिली। सुनील के गले और पेट पर चाकू के निशान हैं। सूचना पर सुनील के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

    पढ़ें- संत ज्ञानेश्वर के उत्तराधिकारी की भी हत्या