Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस को हिंदू राष्ट्र चाहिए, हिंदू धर्म नहीं: शंकराचार्य

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 08:45 PM (IST)

    ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि आरएसएस का कोई धर्म नहीं है। वह हिंदू धर्म को आगे ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा है कि आरएसएस का कोई धर्म नहीं है। वह हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने की नहीं सोचता। उसे हिंदू राष्ट्र चाहिए, हिंदू धर्म नहीं।

    कोहिनूर हमारा है उसे देश में वापस लाना चाहिए
    उन्होंने कोहिनूर हीरे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोहिनूर हीरा हमारा है उसे देश में वापस लाना चाहिए। कोहिनूर को अंग्रेज लूट कर ले गये थे। कोहिनूर को गिफ्ट बताना केंद्र सरकार की कमजोरी।
    पाक को रोकने के लिए भारत को सैन्य दृष्टि से बनना होगा शक्तिशाली
    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कुसित भावनाओं को रोकने के लिए भारत को सैन्य दृष्टि से शक्तिशाली बनाना होगा, भारत को महाशक्ति बनना होगा। भारत के महाशक्ति बनने पर ही पाकिस्तान डरेगा और भारत के खिलाफ हरकत करने बाज आयेगा।
    विहिप नहीं बनाना चाहती अयोध्या में राम मंदिर
    उन्होंने विहिप पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या में राममंदिर नहीं बनाना चाहती, वह केवल उस पर राजनीति करना चाहती है। उन्होंने स्कूलों में गीता व रामायण पढ़ा या जाना अनिवार्य होना चाहिए।
    इंदिरा गांधी ने नहीं किया था धर्म परिवर्तन
    उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पर धर्म परिवर्तन कर फिरोज गांधी से शादी करने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया था, वह हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा करती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध और गौतम बुद्ध अलग-अलग
    शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि बुद्ध और गौतम बुद्ध अलग अलग हैं। बुद्ध ब्राह्मण थे और गौतम बुद्ध छत्रीय थे, जिन्होंने बौद्ध धर्म चलाया। वहीं, बुद्ध हमारे अवतार हैं।

    पढ़ें:-साईं के मंदिर में आने वाला चढ़ावा है कालाधन: शंकराचार्य