साईं के मंदिर में आने वाला चढ़ावा है कालाधन: शंकराचार्य
ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंन्द सरस्वती महाराज ने साईं के मंदिर में आने वाले चढ़ावे को कालाधन बताया है। उन्होंने कहा है कि चढ़ावे में इतना धन आना कालेधन से कम नहीं है।
हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंन्द सरस्वती महाराज ने साईं के मंदिर में आने वाले चढ़ावे को कालाधन बताया है। उन्होंने कहा है कि चढ़ावे में इतना धन आना कालेधन से कम नहीं है।
शंकराचार्य ने लोगों को साईं की पूजा और मंदिर ना जाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि साईं भगवान नहीं है। इसलिए उनकी प्रतिमा हमारे देवी-देवताओं के साथ नहीं होनी चाहिए। साथ ही साईं के मंदिर भी नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं ने ही साईं का प्रचार प्रसार कर इतना प्रचलित किया है, लेकिन अब लोगों को अंधविश्वास पर ध्यान ना देकर आस्था पर ध्यान देना चाहिए।
पढ़ें-जाति विशेष के नाम पर नहीं होना चाहिए आरक्षण : शंकराचार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।