Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व पुलिस ने एडीओ कृषि को रुड़की से किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 08:52 PM (IST)

    कृषि विभाग में तैनात सहायक विकास अधिकारी को उत्तरकाशी की पुरोला तहसील की राजस्व पुलिस गिरफ्तार कर ले गई।

    राजस्व पुलिस ने एडीओ कृषि को रुड़की से किया गिरफ्तार

    रुड़की, [जेएनएन]: कृषि विभाग में तैनात सहायक विकास अधिकारी को उत्तरकाशी की पुरोला तहसील की राजस्व पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। एडीओ कृषि पर पुरोला तहसील के महर गांव के लोगों ने अदालत के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पुराला के राजस्व उप निरीक्षक प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम रुड़की तहसील पहुंची। यहां पर उन्होंने बताया कि एक सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र पूर्व में पुरोला में तैनात रहा है। उस पर महर गांव के लोगों ने अदालत के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। 

    उसके बाद उसका तबादला रुड़की में हो गया और वर्तमान में वह सहायक विकास अधिकारी बेलड़ा न्याय पंचायत में तैनात हैं। उसके खिलाफ अदालत ने कई बार वांरट जारी किए, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इस पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसी बीच उप निरीक्षक राजस्व प्रेम सिंह राणा बीएसएम तिराहे के समीप स्थित कृषि विभाग के ब्लाक कार्यालय पर पहुंचे और रमेश चंद्र को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। 

    दूसरी ओर, कृषि और भूमि संरक्षण अधिकारी आरके दोहरे ने बताया कि इस संबंध में लिखित में कोई सूचना नहीं है, लेकिन जानकारी मिली है कि रमेश चंद को राजस्व पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। रमेश चंद्र मूल रूप से गाजियाबाद के मोदीनगर का रहने वाला है।

     यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर आयकर अधिकारी को चार साल की कैद

    यह भी पढ़ें: रिश्वत लेने के दोषी एसडीएम के पेशकार को सात साल की कैद

    यह भी पढ़ें: घूसखोरी में आयकर अफसर को दस साल का कारावास