भाई-बहन चलाते थे गिरोह, 19 एटीएम कार्ड के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शातिर युवक को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह में शामिल उसकी बहन और बहनोई फरार होने में कामयाब रहे। ...और पढ़ें

रुड़की, [जेएनएन]: हरिद्वार में पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले भाई-बहन के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। भाई तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन बहन फरार होने में कामयाब रही।
हरिद्वार जनपद के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठग गिरोह के एक सदस्य अरुण पुत्र केहर सिंह निवासी गलीरा चोक उत्तराखण्ड कालोनी सहारनपुर को 19 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस टीम ने 19 एटीएम कार्ड और कार जब्त कर ली है।
पढ़ें:-शादी का झांसा देकर फरार था प्रेमी, पुलिस ने पकड़कर करवाई शादी
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास से जेवरात और खाद्य पदार्थ बरामद किए है। आरोपी चन्दपुरी के एक एटीएम में ठगी करने आया था। जबकि मौके से अरुण की बहन अनीता और बहनोई बिजेंद्र निवासी कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर और एक अन्य साथी फरार हो गए।
पढ़ें:-दो पतियों ने ही कर दिया पत्नियों का सौदा, सात गिरफ्तार
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी की बहन एटीएम कार्ड पर ऑनलाइन शॉपिंग करती थी। आरोपी अब तक कई लोगों से ठगी कर चुके हे। अरुण पेशे से चालक है और अपनी बहन के साथ रूडकी में रहता था। पुलिस फरार आरोपियों का सुराग लगाने में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।